मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: जनपद एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कलुआपुर टीलपुर निवासी आकाश राठौर की पत्नी अल्का राठौर ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह अपने पति के साथ बाइक से मायके Fatehgarh जा रही थीं। इसी दौरान रतनपुर के पास माउंट लिटेरा स्कूल मोड़ पर पीछे से आए दो अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चैन (chain) लूट ली और फरार हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने मुरहास कहिन्या क्षेत्र में स्थित बैंक और दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार सुराग जुटाने में लगी हुई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।