लखनऊ: यूपी में चाहे जो भी काल हो लेकिन भौकाल कम नहीं होता है। पुरुष हो चाहे महिला (woman) असलहो के साथ वीडियो (Video) बनाने के शौक़ीन लोग रील बनाकर सोशल मीडिया पर भौकाल जमा रहे है। सोशल मीडिया पर 2 दिन से लखनऊ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है लेकिन यूपी पुलिस (UP Police) के पास अभी तक ये रील लगता है नहीं पहुंची है।
वायरल वीडियो में एक महिला लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बकायदा असलहा लहराते हुए दिखाई दे रही है। न तो उसके चेहरे पर एक्प्रेस-वे पर आने-जाने वाली तेज गाड़ियों का डर दिखाई दे रहा है और न ही असलहे से, क्योंकि कई बार असलहा गलती से भी चल जाता है। यही वीडियो किसी महिला की जगह पुरुष ने बनाया होता तो अब तक दूसरी फोटो पुलिस के साथ वाली सोशल मीडिया पर आ चुकी होती।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक महिला ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बंदूक लहराते हुए वीडियो बनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने ‘भौंकने वाले कुत्तों’ गाने पर वीडियो बनाया। एक्सप्रेस-वे पर तेज गाड़ियों की रफ्तार भी महिला को डरा नहीं रही है।