30.6 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

घरेलू कलह में महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

Must read

बच्चे को जन्म देने के केवल आठ दिन बाद हुई दर्दनाक घटना

कायमगंज: कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभानपुर में रहने वाली रुबीना बंजारा (25) ने गुरुवार की सुबह घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते जहर खा (suicide) लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देख उसे लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान रुबीना ने अंतिम सांस ले ली।

जानकारी के अनुसार, रुबीना का पति शरीफ बंजारा घर पर अकेला रहता था और दोनों के बीच अक्सर घरेलू विवाद हुआ करते थे। करीब तीन माह पहले रुबीना अपने बच्चों को लेकर जयपुर चली गई थी। उस समय उसके पति ने इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी थी। लगभग पंद्रह दिन पहले रुबीना अपने घर वापस लौटी थी। मात्र आठ दिन पूर्व उसने अपने नवजात बेटे को जन्म दिया था। रुबीना के पहले से दो बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा सात साल का है।

घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल में छोड़कर अज्ञात स्थान की ओर चले गए। सूचना पाकर कायमगंज चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी और घटना की हर पहलू की तहकीकात कर रही है। यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का विषय बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article