26.8 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

टक्कर मारने वाली पिकअप में मिला महिला का शव, दो बाइक सवार घायल, मार्ग पर लगा जाम

Must read

हरदुआ के पास हादसा, घायल श्यामपाल को लोहिया अस्पताल किया गया रेफर, ग्रामीणों ने पिकअप को घेरा, पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम

फर्रुखाबाद (मेरापुर): थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव नगला मना निवासी श्यामपाल सिंह शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे अपने गांव के ही जयहिन्दर सिंह के साथ बाइक (bike) से नवाबगंज से घर लौट रहे थे। रास्ते में गांव हरदुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (pickup) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल श्यामपाल सिंह को सीएचसी नवाबगंज ले गए, जहां अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। जयहिन्दर को प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पिकअप को घेर लिया। इसी दौरान पिकअप में एक महिला का शव रखा होने की सूचना से माहौल और गर्म हो गया। सूचना पर मेरापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

बढ़ते तनाव को देखते हुए कार्यवाहक थानाध्यक्ष नवाबगंज रामसिंह, उपनिरीक्षक गिरीश कुमार और अभिलाख सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए पिकअप को कब्जे में लिया और खलवारा निवासी पिकअप चालक को थाने भेजा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दूसरा वाहन बुलाकर महिला के शव को उसमें रखवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिकअप को भी थाने लाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि पिकअप में महिला का शव कहां से लाया जा रहा था और उसका क्या कारण था। घटना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article