11 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

बकरी को बचाने की कोशिश में ट्रेन से कटकर महिला और उसके पोते की मौत

Must read

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के मुहम्मदाबाद गोहना के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास आज रविवार को बकरी (goat) को बचाने की कोशिश में एक महिला और उसके पोते की ट्रेन (train) की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य महिला घायल हो गई, जिससे पीड़ितों के परिजनों में शोक और दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना आज रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। बरमदपुर मोहल्ले की रहने वाली मीला देवी (55) अपने 5 वर्षीय पोते अनुज कुमार और पड़ोसी सुभावती देवी (60) के साथ रेलवे ट्रैक के पास बकरियां चरा रही थीं। अचानक, एक बकरी ट्रैक पर आ गई। ट्रेन का हॉर्न सुनकर, मीला देवी अपने पोते के साथ जानवर को बचाने के लिए ट्रैक की ओर दौड़ीं।

उसी समय, दो ट्रेनें, गरीब नवाज एक्सप्रेस और क्लोन एक्सप्रेस, विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। खतरे को देखकर, सुभावती देवी मदद के लिए चिल्लाईं और उनकी ओर दौड़ीं, लेकिन ट्रेनों के तेज़ शोर में उनकी आवाज़ दब गई। उनके पहुँचने से पहले ही, मीला देवी और अनुज कुमार दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुभावती देवी को भी बगल से टक्कर लगी और वे पटरी से नीचे गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर सूर्यनाथ, आरपीएफ अधिकारी और कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। घायल महिला को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में पुलिस ने शवों को पटरी से हटाया और पीड़ितों के परिजनों को सूचित किया। मीला देवी के दो बेटे हैं, एक विदेश में और दूसरा जम्मू-कश्मीर में नौकरी करता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article