– थाना अमृतपुर के करनपुर दत्त गांव की पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
– न्याय के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
फ़र्रूख़ाबाद। जनपद के थाना अमृतपुर अंतर्गत करनपुर दत्त गांव की एक विधवा महिला न्याय की आस में शनिवार को अपनी नाबालिग बेटी के साथ जिला मुख्यालय पहुंची और डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि वह अपने घर पर मुख्य गेट लगवा रही थी, तभी गांव के कुछ दबंगों ने उसे घेर लिया, मारपीट की और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी।
महिला ने थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन थाना अमृतपुर के दरोगा विमल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दबंगों से मिलीभगत कर शिकायत को नजरअंदाज किया।
न्याय न मिलने से आहत होकर महिला ने शनिवार को डीएम कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई।