फर्रुखाबाद: Farrukhabad जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में चिन्हित सभी अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर प्रधानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सोता बहादुरपुर में सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त आधुनिक अंत्येष्टि स्थल बनाने का प्रस्ताव तैयार कराने पर बल दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, सभी खंड विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।