26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

गुरु पूर्णिमा पर ढाई घाट में उमड़ा आस्था का सैलाब

Must read

हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, गुरुजनों का सम्मान और भंडारे का आयोजन

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गुरुवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर शमशाबाद (Shamshabad) के ढाई घाट (Dhai Ghat) पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और सुख-समृद्धि की कामना की। सवेरे से ही श्रद्धालु मंगल गीतों के साथ घाट पर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। कई श्रद्धालुओं ने गुरुजनों और माता-पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने साधु-संतों, गरीबों और बुजुर्गों को भोजन कराया और यथाशक्ति भेंट दी।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, घाट पर बैरिकेडिंग, खतरे के संकेत और महिला-पुरुष स्नान की अलग व्यवस्था रही। गोताखोर और पुलिसकर्मी स्टीमर के जरिए गश्त पर तैनात रहे। बाजारों में श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article