गोला गोकर्णनाथ-खीरी: थाना हैदराबाद पुलिस (Hyderabad police) द्वारा अपराध रोक थाम के तहत एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested) कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए वारंटी अभियुक्त रामपाल पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम इमलिया नानकार के विरुद्ध थाना हैदराबाद में मु०स० 3709/17 धारा 323/324/504/506 भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में हैदराबाद पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय लखीमपुर खीरी के समक्ष भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार और महेश कुमार शामिल थे।