शमशाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम हसनापुर में गुरुवार दोपहर को एक ग्रामीण पवन कुमार पुत्र मचल सिंह के साथ कथित रूप से मारपीट और जानमाल की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर (case was registered) देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, पवन कुमार खेत में काम कर रहे थे, तभी गांव के ही जोगिंदर सिंह पुत्र केशराम, निलेश कुमार पुत्र ननकू और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पवन कुमार को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित ने बताया कि शोर-सड़क सुनकर जैसे ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, आरोपियों ने जान-माल को नुकसान पहुँचाने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पवन कुमार ने यह भी कहा कि आरोपियों ने दिवाली के दिन भी उन्हें सोते समय मारपीट की थी।
इस घटना से पीड़ित और उसके परिवार में भय का माहौल है। पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


