30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

रामगंगा नदी में शौच के दौरान पैर फिसलने से ग्रामीण की डूबकर मौत – पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

Must read

फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम कादर कुइयां में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक राहुल पुत्र रनवीर सिंह की रामगंगा नदी में डूबकर मौत (death by drowning) हो गई। ग्रामीणों (villager) के अनुसार, राहुल सुबह के समय नदी किनारे शौच के लिए गया था, इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

घटना के तुरंत बाद गांव के लोगों ने राहुल की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसका शव नदी से बरामद किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस मौके पर पहुंची, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article