32.9 C
Lucknow
Monday, May 5, 2025

जवाहर सिंह गंगवार के सम्मान में उठी एकजुट आवाज, अभद्र भाषा के खिलाफ चेतावनी

Must read

फर्रुखाबाद: सामाजिक गरिमा और सम्मान के मुद्दे पर सरदार पटेल युवा वाहिनी ने एक आपात बैठक आयोजित कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह बैठक मसेनी चौराहा के पास आयोजित की गई, जिसमें संगठन के संरक्षकगण,अधिवक्तागण और बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य मौजूद रहे। बैठक का प्रमुख मुद्दा बार एसोसिएशन फर्रुखाबाद (Bar Association, Farrukhabad) के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय जवाहर सिंह गंगवार (Jawahar Singh Gangwar) से जुड़ा रहा। हाल ही में कुछ लोगों द्वारा उनके प्रति प्रयोग की गई अभद्र भाषा और परिवार को डराने धमकाने के प्रयासों की संगठन ने कड़ी निंदा की। संगठन ने साफ कहा कि हम सम्मान की बात करने वाले लोग हैं, पर यदि सामाजिक अस्मिता पर हमला हुआ, तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

संगठन ने कहा कि यदि श जवाहर सिंह गंगवार के वक्तव्य से किसी की भावना आहत हुई थी, तो वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज और समुदाय को कटघरे में खड़ा कर दिया। यह कृत्य दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास है, जो समाज के लिए अत्यंत घातक है।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि भविष्य में यदि किसी ने शब्दों की मर्यादा का उल्लंघन किया, तो उसे उचित और सशक्त उत्तर दिया जाएगा।संगठन ने यह स्पष्ट किया कि उनका निर्णय न तो जातिगत है, न ही किसी राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से लिया गया है। संगठन ने कुछ स्वयंभू मठाधीशों को चेताया कि कुर्मी समाज की अग्निपरीक्षा लेना बंद करें। हम छत्रपति शिवाजी महाराज और सरदार पटेल के वंशज हैं, अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारा कर्तव्य है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पवन कटियार (अध्यक्ष), हर्षवर्धन कटियार (वरिष्ठ संरक्षक), अधिवक्ता अनूप कटियार, डॉ. जनार्दन गंगवार, राजीव कटियार, शिव कुमार कटियार, अधिवक्ता शिवम मोहन कटियार, अधिवक्ता अनुज कटियार, अधिवक्ता चंदन सिंह कटियार, अधिवक्ता विनीत कटियार, अंशुल कटियार, शशांक कटियार, विजय कटियार, शरद कटियार, आकाश गंगवार, धनंजय कनौजिया, अंकुर कटियार, प्रिंस कटियार, हेमंत कटियार, चंदन कटियार, अमित कटियार, आलोक कटियार, सौरभ कटियार, पवित्र कटियार, प्रशान्त कटियार, अमन रचित, अर्जुन कटियार, आर्यंश सिंह, उत्कर्ष कटियार समेत दर्जनों सदस्य शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article