लखनऊ: सिंचाई विभाग (irrigation department) की अनुपयोगी माइनर की जगह जल्द ही दो लेन की सड़क बनने जा रही है, जो अयोध्या रोड, देवा रोड, कुर्सी रोड और सीतापुर रोड को जोड़ेगी। इससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। बीकेटी के विधायक Yogesh Shukla के प्रयासों से सिंचाई विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से आवश्यक एनओसी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री जल्द ही इस सड़क निर्माण की घोषणा कर सकते हैं।
इस सड़क का निर्माण अयोध्या रोड से हरदासी खेड़ा होते हुए तकरोही रोड संजीवनी तक होगा। वर्तमान में यह मार्ग कच्चा और जलभराव वाला है, जिससे लोगों को खासकर बरसात में भारी दिक्कत होती है। सड़क बनने के बाद यह मार्ग एक महत्वपूर्ण बाईपास की तरह काम करेगा और करीब 40 प्रतिशत ट्रैफिक कम हो जाएगा, जो अब मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक रोड होते हुए अयोध्या रोड पर आता है।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, यह मार्ग पूर्व में सिंचाई विभाग की तीन माइनर—चिनहट रजवाहा, नौबस्ता माइनर और बस्तौती माइनर—के स्थान पर बनेगा, जिनकी कुल जमीन लगभग 9.119 हेक्टेयर है। इन माइनरों को निष्प्रयोजित घोषित कर सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित करने की सिफारिश की गई है। प्रशासन ने नगर निगम को भी निर्देश दिया है कि जल निकासी के लिए आवश्यक तकनीकी इंतजाम किए जाएं ताकि बारिश के समय जलभराव की समस्या न हो।
हालांकि जमीन अभी तक लोक निर्माण विभाग को प्राप्त नहीं हुई है और इसकी प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही जमीन मिलेगी, सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि यह रोड भविष्य में बनानी है और विधायक योगेश शुक्ला व्यक्तिगत रूप से इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।