फर्रुखाबाद/अमृतपुर: थाना क्षेत्र के गांव कलेक्टरगंज के पास बदायूं मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजेपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक चालक के ओवरटेक (overtake) करने के प्रयास में पांचालघाट की ओर जा रहे टेंपो (tempo) की भिड़ंत हो गई जिसमें टैम्पो के परखच्चे उड़ गए और सवारियों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने टेंपो चालक हरिशंकर दीक्षित उर्फ निम्मा, निवासी रतनपुर पमारान सहित दो सवरियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उनको बाहर निकाला वही टक्कर इतनी जबरदस्त थी। देखने वालो के होश उड़ गए टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां घायलों का उपचार जारी है। हादसे के बाद ट्रक चालक व उसका परिचालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमृतपुर मोनू शाक्या पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


