देहरादून: घटना की खबरे सामने आती रहती है लेकिन उस घटना में अगर किसी दूसरे को फायदा मिलता है तो बस उसी में जुट जाते है लेकिन घायल की मदद करने बहुत ही लोग आते है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) के रिस्पना पुल (Rispana bridge) पर आज बुधवार को देखने को मिला जब आम से भरा ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक पलटते ही यहाँ भीड़ एकत्रित हो गई और आम लूटने को उमड़ पड़ी, इसके बाद किसी को पेटी मिली तो किसी ने दोनों हाथों से आम लूटे लेकिन किसी ने घायल चालक व परिचालक की किसी ने सुध नही ली इसके अलावा कुछ लोग ऐसे थे ज़ो वीडियो बनाते रहे।
जानकारी के मुताबिक, रिस्पना पुल पर बुधवार सुबह आम से भरा हुआ ट्रक अचानक से पटल गया। इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और आम की लूट मच गई। इस कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने रूट डायवर्ट कर किसी तरह से हालात को काबू में किया।
इसके बाद पुलिस ने घायल चालक और परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना में पलटे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया और जाम को खुलवा दिया है। हालांकि तब तक लोगो ने सड़कों पर पड़े आमों पर हाथ साफ कर लिया था। पुलिस वैसे हादसे का कारणों की जांच कर रही है और प्रथम दृष्यता मामला तेज रफ्तार का लग रहा है।