बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रावस्ती के वीरपुर भुलैया गांव से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की अर्ठिगा कार को बहराइच मार्ग पर चकवा के पास ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें 12 लोग सवार थे जिसमें से पांच लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि अन्य लोगो को घायल अवस्था में जिला मेमोरियस अस्पताल में भर्ता कराया गया है। हादसे में मरने वाले गोंडा जिले के रहने वाले हैं। हादसा बुधवार देर रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव के रहने वाले राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए निकले थे। रास्ते में चकवा के पास कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार चालक समेत पांच लोगो की मौत हो गई।