तेज हवा या लापरवाही? दुकान को हुआ नुकसान, जांच की मांग
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित सुल्तानपुर रोड पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक वृक्ष अचानक सड़क किनारे स्थित एक दुकान पर गिर पड़ा। इस घटना में हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान को काफी क्षति पहुंची है।
दुकानदार ने बताया – “कुछ सेकंड की देरी होती तो जान पर बन आती”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय दुकान में दो-तीन लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि पेड़ गिरने की ध्वनि और हलचल से वे समय रहते बाहर निकल आए। दुकानदार ने बताया कि यदि थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पेड़ गिरने से दुकान का शटर और छत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने मिलकर पेड़ को हटाने की कोशिश की और प्रशासन को सूचना दी।
इलाके के लोगों ने नगर निगम और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जर्जर और झुके हुए पेड़ों की समय रहते छंटाई नहीं की जाती, जिससे इस तरह के हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में पुराने पेड़ों की सर्वे और छंटाई जल्द की जाए।


