कमालगंज: थाना क्षेत्र कमालगंज के अंतर्गत फूलमती देवी मंदिर के निकट जल चढ़ाकर लौट रहे कांवरियों से भरे ट्रैक्टर (tractor) ने बालक (boy) को कुचल दिया जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरो ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया। घायल बालक थाना क्षेत्र कमालगंज के गांव उमराव नगला निवासी उमेश का 12 वर्षीय पुत्र है घटना की सूचना के बाद घायल के चाचा अशोक पिता उमेश और ग्राम प्रधान कश्मीर यादव मौके पर पहुंच गए।
कांवरियों ने घटना के बाद ट्रैक्टर को भगाने का प्रयास किया परंतु कस्बा कमालगंज में राहगीरो और दुकानदारों ने ट्रैक्टर को घेर कर पकड़ लिया सभी कांवरिया ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए सूचना थाना पुलिस कमालगंज को दी गई पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
वही घटना में घायल बालक की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टर विकास पटेल ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया सूचना पर पहुंचे घायल के पिता उमेश और चाचा अशोक बालक को लेकर जिला अस्पताल चले गए थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घायल की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी