21 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

चौक पर सन्डे बाजार व्यापारियों के समर्थन में मशाल जुलूस, पुलिस ने रोका, वार्ता के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

Must read

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल (Uttar Pradesh Youth Industry Trade Board) के नेतृत्व में आज सन्डे बाजार (Sunday market) के व्यापारियों के अधिकारों को लेकर चौक क्षेत्र में मशाल जुलूस निकालने की तैयारी की गई। संगठन से जुड़े पदाधिकारी व सन्डे बाजार के व्यापारी जब मशाल जुलूस के साथ चौक चौराहे पर पहुँचे, तो मौके पर मौजूद कोतवाली इंस्पेक्टर, घूमना चौकी इंचार्ज एवं पल्ला चौकी इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ जुलूस को रोकने लगे।

इस दौरान व्यापारियों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक की स्थिति बनी रही। व्यापारियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपने हक की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकालना चाहते हैं, जबकि पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए जुलूस निकालने की अनुमति न होने की बात कही।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपने मोबाइल फोन से सीओ सिटी से वार्ता कराई। फोन पर हुई बातचीत में सीओ सिटी ने आश्वासन दिया कि सन्डे बाजार से जुड़ी समस्याओं को लेकर कल सिटी मजिस्ट्रेट के साथ एक बैठक कराई जाएगी, जिसमें व्यापारियों की बात सुनी जाएगी और समाधान पर चर्चा होगी।

सीओ सिटी के इस आश्वासन के बाद उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन से फोन पर वार्ता के उपरांत फिलहाल मशाल जुलूस को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कल होने वाली बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन और सन्डे बाजार के व्यापारी किसी भी तरह के मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और अपने अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सन्डे बाजार के व्यापारियों के रोजगार और आजीविका से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

फिलहाल प्रशासन के आश्वासन के बाद माहौल शांत हो गया, लेकिन व्यापारियों में रोष बना हुआ है। अब सभी की नजरें कल सिटी मजिस्ट्रेट के साथ होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जिसमें यह तय होगा कि सन्डे बाजार के व्यापारियों को राहत मिलेगी या आंदोलन एक बार फिर सड़कों पर नजर आएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article