लखीमपुर: लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) के किशनपुर सेंचुरी (Kishanpur Century) की क्वीन कही जाने वाली बेलडंडा नामक बाघिन इस समय शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। बताया जाता है कि आंशिक रूप से घायल बाघिन के पैर व आंख के पास जख्म के निशान देखे गए हैं।
बेलडंडा नामक बाघिन को लंबे समय से पास से देखने वाले तथा उसके कई वीडियो, फोटो लेने वाले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह व कौशलेंद्र सिंह द्वारा लिये गए फोटोग्राफ्स व वीडियो के जरिए उसके जख्म देखे गए दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी पोस्ट की थी।
सोशल मीडिया पर यह जानकारी पोस्ट करने के साथ-साथ अधिकारियों से मिलकर उसके उपचार करने की बात कही जिसका संज्ञान लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने अनुमति प्रदान की उन्होंने दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक डा. रंगाराजू टी की अध्यक्षता में किशनपुर रेंजर सहित डॉक्टर की टीम गठिन की गई है।