शमशाबाद, फर्रुखाबाद: क्षेत्र के ग्राम नगला बसोला (Nagla Basola) में जांच के दौरान गंभीर खामियां पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान (Head of Village) के अधिकार सीज कर दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को पंचायत प्रशासन में नई कार्यप्रणाली स्थापित करने हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
शनिवार दोपहर ग्राम पंचायत घर नगला बसोला में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राधेश्याम की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। बैठक में बीडीओ अफाक हुसैन, पंचायत सचिव अरुण कुमार, तथा पंचायत के कुल 11 सदस्यों में से उपस्थित 7 सदस्यों ने भाग लिया। एक पद पहले से रिक्त चल रहा था, जबकि 3 सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। कोरम पूरा होने के बाद समिति गठन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।
समिति में शामिल होने के लिए गौरव, विद्याबती, तथा राधा देवी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सचिव पदों पर चयन करना था। उपस्थित सात सदस्यों ने सर्वसम्मति से राधा देवी का समर्थन किया। किसी भी सदस्य द्वारा विरोध दर्ज न किए जाने पर राधा देवी को निर्विरोध रूप से समिति का प्रमुख घोषित कर दिया गया।
अन्य पदों पर भी सदस्यों द्वारा सहमति बनते ही समिति की संरचना औपचारिक रूप से घोषित की गई। बीडीओ राधेश्याम ने बताया कि समिति गठन की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से पूरी कर ली गई है। समिति के चयनित सदस्यों की सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि आगे की प्रशासनिक औपचारिकताएँ पूरी की जा सकें।


