– पुलिया से गिरकर गहरे पानी में डूबी किशोरी
– मौके पर मौजूद युवक ने जोखिम उठाकर बचाई जान
– सीएचसी कायमगंज में चल रहा उपचार
कायमगंज, फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी पप्पू की 13 वर्षीय पुत्री जुगनी गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे बाढ़ का पानी (flood water) देखने मंदिर के पास पुलिया पर गई। इसी दौरान किशोरी (teenager) का पैर फिसल गया और वह पुलिया में बहते गहरे पानी में जा गिरी।
पानी में डूबती किशोरी को देखकर पुलिया पर मौजूद लोग चीख-पुकार करने लगे। इस दौरान गांव दूंदेमई निवासी अजीत कुमार ने तत्काल स्थिति का आकलन किया और जोखिम उठाकर गहरे पानी में छलांग लगाकर किशोरी को बाहर निकाला।
स्वजन तुरंत किशोरी को सीएचसी कायमगंज ले गए, जहां उसका उपचार जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने किशोरी की हालत स्थिर बताई है। स्थानीय लोग अजीत कुमार की बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं।