फर्रुखाबाद (राजेपुर संवाददाता): राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुड़िया भेड़ा (Village Bhudia Bheda) में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। घर की छत पर सो रही 13 वर्षीय मीना पुत्री नितेश को सांप (snake) ने डस लिया। परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों ने किशोरी को मृत (died) घोषित कर दिया।
मीना अपने घर की छत पर सो रही थी, तभी बारिश की वजह से ऊपर आए सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसते ही मीना की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।