फर्रुखाबाद: शुक्रवार की देर शाम शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब पांचाल घाट (Panchal Ghat) स्थित बंदा पुल की पहली सीढ़ी के निकट एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, तथा चौकी प्रभारी पांचाल घाट मोहित मिश्रा फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार, थाना कादरी गेट क्षेत्र के अमेठी कोहना निवासी प्रदीप पुत्र नेत्रपाल शाक्य की स्विफ्ट कार उनके चालक नेत्रपाल निवासी धीयरपुर के पास थी। चालक ने बताया कि वह गाड़ी लेकर पांचाल घाट बंदा की ओर जा रहा था। उसी दौरान उसने कार को सीढ़ी नंबर एक के पास खड़ा किया था, तभी अचानक उसमें आग लग गई।
चालक नेत्रपाल ने बताया कि कार हिट होने के कारण उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं, गाड़ी मालिक प्रदीप शाक्य ने बताया कि उनका चालक कार लेकर यह कहकर गया था कि वह बंदा पर जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार में आग लगने की वास्तविक वजह क्या थी — तकनीकी खराबी या कोई अन्य कारण। फिलहाल कार के अवशेषों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


