27.4 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

मंदिर में घुसे संदिग्ध व्यक्ति ने महंत पर किया हमला, ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा

Must read

कंपिल (फर्रुखाबाद): क्षेत्र के गांव पहाड़पुर (Village Paharpur) स्थित फटक शिला मंदिर (shila Temple) में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर वहां रह रहे महंत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महंत की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव महलिया निवासी करीब 60 वर्षीय महंत लाल गिरी पहाड़पुर स्थित फटक शिला मंदिर में रहते हैं। मंगलवार की अलसुबह जब वह स्नान के लिए बाहर गए थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आया। वापस लौटने पर जब महंत ने उसे टोका, तो उसने अचानक लाठी-डंडों से उन पर हमला बोल दिया। जान बचाकर भाग रहे महंत को हमलावर ने ईंट मारकर घायल कर दिया।

घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर हमलावर को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे बांधकर जमकर पीटा। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान विवेक चौहान भी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महंत और हमलावर को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कायमगंज भेजा। महंत की हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मगरा मुंडा निवासी रांची (झारखंड) बताया है। पुलिस के अनुसार, उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है और उसकी भाषा भी समझ से परे है। ग्रामीणों का मानना है कि वह व्यक्ति चोरी के इरादे से मंदिर में घुसा था और जब महंत ने विरोध किया तो उसने उन पर हमला कर दिया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पकड़े गए व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। घटना के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article