पशु चिकित्सालय परिसर में खड़ी थी बाइक, पुलिस जांच में जुटी
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। नगर के पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित बाउंड्री परिसर में मंगलवार सुबह एक बिना नंबर की संदिग्ध बाइक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाइक के अगले हिस्से पर ‘समृद्धि न्यूज़ पेपर पत्रकार’ लिखा हुआ था, जिससे मामला और भी संदेहास्पद बन गया।
बाइक को देख सबसे पहले चिकित्सालय के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेंद्र सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
बिना नंबर की बाइक और उस पर दर्ज ‘पत्रकार’ पहचान को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह बाइक किसकी है और इसे पशु चिकित्सालय परिसर में क्यों खड़ा किया गया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बाइक के स्वामी की पहचान और उसके पीछे की मंशा की गहनता से जांच की जा रही है। अगर इस मामले में कोई फर्जीवाड़ा या अवैध गतिविधि जुड़ी पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों के बीच इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे पत्रकारिता से जुड़ा बताकर संदिग्ध मान रहा है तो कोई किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका जता रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन पूरे मामले की पड़ताल में जुटा हुआ है।