शमसाबाद (फर्रुखाबाद): नगर पंचायत क्षेत्र के एक मोहल्ले में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शौच के लिए गई एक किशोरी छात्रा (student) से कुछ युवकों ने अभद्रता (molested) की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी छात्रा 8 अक्टूबर की शाम घर के पास खाली पड़ी जमीन पर शौच के लिए गई थी। तभी मोहल्ले के ही कुछ युवक वहां पहुंच गए और छात्रा से गाली-गलौज करते हुए अभद्रता करने लगे। यह देखकर छात्रा घबरा गई और भागकर घर पहुंची।
घर पहुंचते ही छात्रा ने दरवाजा बंद कर शोर मचाना शुरू कर दिया। किशोरी की चीखें सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से भाग निकले। किशोरी के पिता ने थाना शमसाबाद पहुंचकर लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


