बाराबंकी: शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग में उस समय अफरातफरी मच गई जब कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी अचानक क्लासरूम में बेहोश होकर गिर पड़ी। स्कूल प्रशासन ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से टिकैतनगर थाना क्षेत्र के न्यामतगंज निवासी राजितराम की पुत्री नंदिनी सुबह तक पूरी तरह स्वस्थ थी और सामान्य रूप से पढ़ाई कर रही थी लेकिन अचानक क्लास में बेहोश होने के बाद उसकी मौत ने न सिर्फ स्कूल प्रशासन को बल्कि पूरे शहर को हैरानी में डाल दिया है। छात्रा की मौत की खबर फैलते ही स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। सहपाठी और शिक्षक स्तब्ध हैं।
बताया जा रहा है कि नंदिनी की तबीयत बिगड़ने से पहले किसी भी तरह की अस्वस्थता या परेशानी की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। स्कूल प्रशासन और परिजन इस असामयिक घटना को लेकर पूरी तरह से हैरान हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर प्रकाश डाला जा सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।