34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

तेज रफ्तार पिकअप ने पहले बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर ट्रैक्टर से भिड़ी

Must read

– सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, पिकअप व ट्रैक्टर चालक फरार

कन्नौज। जिले के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शाहजहांपुर के पास रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक के बाद एक दो हादसों को अंजाम दिया। पहले पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी, इसके बाद बेकाबू पिकअप सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जा भिड़ी।

हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। वहीं, पिकअप और ट्रैक्टर चालक दोनों ही मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article