14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

स्वदेशी मेले में देश भक्ति नाटक काकोरी की गूंज का शानदार मंचन

Must read

फर्रुखाबाद: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी उत्पाद बिक्री मेला के मंच देश भक्ति से सराबोर नाटक काकोरी का मंचन नक्श थिएटर के कलाकारों ने अमित सक्सेना के निर्देशन में मंचन किया। शनिवार को शहर के क्रिश्चियन इंटर कालेज के ग्राउंड में चल रहे स्वदेशी उत्पाद मेला (Swadeshi Products Fair) में नक्श थिएटर के कलाकारों ने स्वतंत्रता संग्राम की कहानी नाटक काकोरी की गूंज का शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देश कर पूरा सदन बंदे मातरम्,भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सासंद मुकेश राजपूत ने कलाकारों के अभिनय की सराहना कर उन्हें सम्मानित किया। नाटक के मुख्य पात्र के रूप में अमित सक्सेना ने मुख्य राम प्रसाद बिस्मिल की भूमिका अदा की उन्होंने बताया कि इस नाटक में जालियां वाले बाग कांड से लेकर काकोरी एक्शन और अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के फांसी तक की कहानी का मंचन किया गया।

इस अवसर पर राज गौरव पांडेय, ध्रुव गुप्ता, धीरज मौर्या, अंकित गुप्ता, दिलीप कश्यप,राहुल वर्मा, रोहित शर्मा, लकी तिवारी, आदि कलाकार मौजूद रहे नाटक में सूत्रधार की भूमिका सत्या सिंह ने अदा की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article