फर्रुखाबाद: पारिवारिक कलह ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया। थाना कादरी गेट क्षेत्र के अंतर्गत मसेनी निवासी एक पुत्र ने मामूली जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर अपने ही पिता पर धारदार चाकू से प्राणघातक हमला (attacked) कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता ने किसी तरह जान बचाते हुए थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसेनी निवासी अरविंद कटियार ने थाना कादरी गेट पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा पवन कटियार उर्फ पुन्नी काफी समय से जमीनी हिस्सेदारी को लेकर विवाद कर रहा था। बीती रात इसी विवाद को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से पिता पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में अरविंद कटियार के हाथ में गंभीर चोट आई और वे लहूलुहान हो गए।
घायल अवस्था में किसी तरह थाने पहुंचे पीड़ित ने थाना प्रभारी राजेश कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत घायल को लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसका डाक्टरी परीक्षण किया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। आरोपी पुत्र पवन कटियार उर्फ पुन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनन कार्रवाई की जाएगी।


