ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने पकड़ा सांप
कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के गांव बिल्हा (Bilha village) में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतों में एक दुर्लभ और अत्यंत जहरीले सांप (snake) को रेंगते हुए देखा गया। ग्रामीणों के अनुसार, यह सांप आम सांपों से अलग दिख रहा था और पहली बार उन्होंने ऐसा सांप देखा।
सांप को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ लिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पकड़ा गया सांप ‘रसियन वाइपर’ (Russian Viper) प्रजाति का है, जो अत्यधिक विषैला होता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह सांप कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है और इसके काटने से त्वरित चिकित्सा के अभाव में जान का खतरा बढ़ जाता है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि इस तरह का कोई और सांप दिखे तो खुद से पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें। फिलहाल पकड़े गए सांप को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ने की तैयारी की जा रही है।