32.7 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

प्राथमिक विद्यालय में निकला सर्प वन विभाग टीम ने किया रेस्क्यू

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: बरसात के महीनो में अक्सर जहरीले कीड़े बाहर निकल आते हैं। जिनसे बचाव रखना व सावधानी बरतना ग्रामीणों (villagers) का फर्ज होता है। लेकिन कभी-कभी असावधानी के चलते दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। इसलिए अनजान जगह पर कूड़े के ढेर में या कमरों के अंदर अंधेरे में जाते समय ध्यान रखा जाए कि कहीं पर कोई जहरीला कीड़ा या सर्प (snake) तो नहीं है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा के प्राथमिक विद्यालय में आज ऐसी ही घटना घटित हो गई। जब सुबह विद्यालय खोला गया तो वहां नामांकित 113 बच्चों में 90 बच्चे मौके पर पहुंच गए। जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसके अंदर जहरीला सर्प दिखाई दिया। इसके बाद बच्चे हड़बड़ा गए और उन्होंने अध्यापक को सूचना दी।

अध्यापक द्वारा थाना पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद एस आई राघवेंद्र भदोरिया व एस आई सूरज मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस सर्प को देखने के बाद वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के दरोगा राहुल ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद उस सर्प को रेस्क्यू कर लिया और वहां से लेकर चले गए। उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल खोलते समय इसका ध्यान रखें कि कहीं कोई जहरीला कीड़ा तो नहीं है। बच्चों को एकदम कमरे के अंदर ना जाने दे और रखे हुये फर्नीचर अलमारी हटाते समय सावधानी बरते। अगर कहीं कोई सर्प या जहरीला कीड़ा दिखाई देता है तो तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article