फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसे ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। रेलवे लाइन (railway line) पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर एक चरवाहे और उसकी चार भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत (four buffaloes died) हो गई। घटना ग्राम बहादुरपुर के पास रेलवे लाइन की है, जहाँ 55 वर्षीय मुंशीलाल पुत्र रामसिंह, निवासी तलिग्राम, फिरोजपुर, जनपद कन्नौज, चार भैंसों को चराकर लौट रहे थे। उसी दौरान रेलवे लाइन पार करते समय अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसे में चारों भैंसें और मुंशीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। शव के क्षत-विक्षत हालत में मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत और दुख का माहौल बन गया। ग्राम छविनाथ निवासी माता दीन के पुत्र ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर बताया कि मुंशीलाल उनके घर पर मवेशी चराने का काम करते थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक विनोद यादव ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने हादसे के लिए रेलवे द्वारा उचित चेतावनी और अवरोधक न होने को जिम्मेदार ठहराया।
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग। दुर्घटना स्थल पर रेलवे क्रॉसिंग या चेतावनी संकेत लगाने की जरूरत पशु मालिक को मवेशियों की क्षति का मुआवजा देने की अपील। यह हादसा एक बार फिर रेलवे लाइन के खुले और असुरक्षित रास्तों पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीण इलाकों में मवेशी चराने वाले लोगों के लिए कोई सुरक्षात्मक इंतजाम न होना, अक्सर इस तरह की दुखद घटनाओं को जन्म देता है।