शमसाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा चौराहे पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक फाइनेंसर टीम (finance team) ने बाइक सवार (bike rider) को रोक लिया। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते नोकझोंक में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जनपद के कोतवाली जलालाबाद निवासी वसीम हसन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में शमसाबाद आए थे। ठाने चौराहे के पास फाइनेंसर टीम ने उनकी बाइक रोक ली, जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक फाइनेंसर टीम और बाइक चालक दोनों वहां से जा चुके थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


