फर्रुखाबाद: निरीक्षण भवन में बुधबार को उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड (UP Matsyajeevi Cooperative Union Limited) के सभापति वीरू साहनी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित हुई। बैठक में जनपद की विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मछुआ समुदाय के लोगों का दुर्घटना बीमा कराया जाए, एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और किसानों को केसीसी बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में हुसैनपुर, नोखड़ा व कमालगंज के प्रतिनिधियों ने तालाबों में पानी की कमी की शिकायत रखी। ग्राम सभा बिजोरी कायमगंज के पट्टाधारक ने तालाब पर अवैध कब्जे की बात उठाई। अमृतपुर क्षेत्र के नगला हूसा गांव में सौरभ मिश्रा द्वारा पट्टे पर कब्जा करने का मामला भी सामने आया। इस पर सभापति ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के एक हेक्टेयर तालाब पर 1.60 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है और एक समिति में 30 सदस्य शामिल हो सकते हैं।
फर्रुखाबाद में गंगा नदी की लंबाई 105 किलोमीटर है तथा यहां कुल 11 समितियां कार्यरत हैं। सभापति ने नई समितियां बनाने के साथ-साथ कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने और हर माह कम से कम दो बार शिविर आयोजित करने पर जोर दिया।समीक्षा बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी तालाबों की 100% नीलामी कराई जाएगी। सदर क्षेत्र में तालाबों के सीमांकन की शिकायत पर भी उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम सदर न्यायिक सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।