शमसाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव नगला सेठ निवासी अनुज राजपूत की टेंट हाउस दुकान पर पैसे के लेन-देन को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस घटना के बाद पुलिस ने चार नामजद और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर (report has been filed) जांच शुरू कर दी है।पीड़ित अनुज राजपूत ने बताया कि आरोपी अंशुल यादव निवासी अदूपुर के घर में एक कार्यक्रम में एक साल पहले उनका टेंट लगाया था, जिसका 40,000 रूपये भुगतान अभी तक नहीं किया गया था।
लंबे समय से पैसे की मांग को लेकर अनुज और अंशुल के बीच रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश का नतीजा था कि आरोपी कल अनुज राजपूत की दुकान में आए और लाठी-डंडे चलाते हुए फायरिंग भी की।थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।घटना की जांच जारी है और स्थानीय लोग इसे लेकर काफी चिंतित हैं।


