मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर के सेक्टर-7 क्षेत्र में स्थित एक मकान से देह व्यापार का बड़ा अड्डा चलाया जा रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह गिरोह अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जस्ट डायल (Just Dial) जैसी प्रतिष्ठित ऑनलाइन डायरेक्टरी सेवा का इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस ने सोमवार देर रात की गई छापेमारी में इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से चार युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान कई कमरे सील किए गए और पुलिस को वहां से बड़ी मात्रा में कंडोम, मोबाइल फोन, कैश और रजिस्टर में दर्ज ग्राहक नंबर बरामद हुए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस रैकेट की सरगना देहरादून निवासी आरती है, जो जस्ट डायल पर “स्पा और मसाज सर्विस” के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ग्राहकों से संपर्क करती थी। आरती अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से ग्राहकों को सेक्टर-7 स्थित मकान पर बुलाती थी, जहां पर पैसों के लेनदेन के बाद देह व्यापार का धंधा खुलेआम चलाया जाता था।
पुलिस के अनुसार, आरती अपने नेटवर्क के ज़रिए बड़े शहरों में भी ग्राहकों को सप्लाई करती थी। वह फिलहाल फरार है और पुलिस ने उसे वांटेड घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें देहरादून और दिल्ली में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में पकड़ी गई चारों युवतियाँ अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं एक युवती दिल्ली की एक रामपुर की एक मुज़फ्फरनगर की\ और एक बलिया की रहने वाली है।
पूछताछ में इन युवतियों ने बताया कि उन्हें “स्पा सर्विस” के नाम पर काम का झांसा देकर यहां बुलाया गया था। कुछ युवतियाँ पहले से इस धंधे से जुड़ी थीं,जबकि कुछ नई थीं और आर्थिक तंगी की वजह से इसमें शामिल हुईं।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस को मकान में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। कई दिनों की निगरानी के बाद सीओ सिविल लाइन और महिला पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। जैसे ही पुलिस ने दरवाज़ा खटखटाया, अंदर अफरातफरी मच गई। कई युवक-युवतियाँ बिना कपड़ों के हालत में कमरों से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान मालिक से भी पूछताछ की, जिसने दावा किया कि उसने मकान आरती को किराए पर दिया था लेकिन उसे इस गैरकानूनी गतिविधि की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस इस दावे की जांच कर रही है।


