28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

मोहम्मद साहब के 1500 वे यौमे पैदाइश पर पुलिस प्रशासन की निगरानी में निकला जुलूस

Must read

नवाबगंज गोंडा: इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब (Founder Mohammed Saheb) के 1500 वे यौमे पैदाइश जन्मदिन पर नवाबगंज में पुलिस व प्रशासन की निगरानी में जुलूस (procession) शाने मोहम्मदी पूरी शानौ शौकत के साथ निकाला गया। कस्बे के गांधी चौक स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मोइनुल आलम के ग्राउंड से शहर इमाम हाफिज मोहम्मद शरीफ ने कुरान ए मुकद्दस की नूरानी तिलावत कर जुलूस ए मोहम्मदी का शानदार आगाज किया। जुलूस मे मक्का और मदीना सहित विश्व की प्रसिद्ध मस्जिदों और सूफी संतों की दरगाहों के मॉडल, देश प्रेम का संदेश देने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा के शायर हाफिज मोहम्मद सफीक बहराइची ने प्यारे नबी की शान में नाते मुस्तफा की शानदार नूरानी डाली पेश की। जुलूस ऐ मोहम्मदी का नगर के प्रमुख चौराहों पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी से स्वागत किया गया। नारा ए तकबीर- अल्लाह हू अकबर, नारा ऐ रिसालत- या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद- मरहबा के गगन भेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

सरकार की आमद पर जुलूस ऐ मोहम्मदी में सभी धर्म के गणमान्य सज्जनों ने शिरकत करते हुए एक दूसरे को सरकार के आमद के मुबारकबाद पेश की। साथ ही प्यारे नबी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेते हुए एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया। जुलूस नगर भ्रमण करते हुए देर शाम गांधी चौक पर मोहम्मद मुस्तफा पर सलाम भेज कर संपन्न हुआ।

पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए सदर डॉक्टर इकबाल अहमद के अगुवाई में जुलूस कमेटी के साथ थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में नवाबगंज पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। सदर डॉक्टर इकबाल अहमद ने जुलूस में सहयोग करने के लिए नगर वासियों, क्षेत्र वासियों, प्रशासनिक अधिकारियों का के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अशरफ राईन, हाजी मोहम्मद शफीक खान,शाबान अली हंनफी, मोहम्मद इब्राहिम, बादशाह अंसारी, अन्ना अंसारी, साहित विभिन्न अंजुमनों के जिम्मेदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article