गौ सेवा को बताया दुनिया का सबसे बड़ा धर्म, गाय के वैज्ञानिक पहलुओं पर डाला प्रकाश
फर्रुखाबाद: श्री गौरक्षिणी सभा गौशाला टोकाघाट माधौपुर द्वारा गोपाष्टमी (Gopashtami) उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।। इस अवसर पर गौमाता (mother cow) की भव्य शोभायात्रा निकल गई जिसमें गौमाता की झांकी के साथ ग्वाले गौमाता को सुंदर तरीके से सजाकर भजनों की धो के बीच शोभा यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहाई रोड़ से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों पर होती हुई गौशाला टोक घाट पहुंची जहां गोपूजन किया गया।
यात्रा चौक, नेहरू रोड,घुमना,सुतहट्टी,साहबगंज चौराहा,अंगूरीबाग होते हुए गौरक्षिणी सभा गौशाला टोकाघाट माधौपुर पहुँची । जगह जगह गौमाता की पूजन आरती की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुरेंद् सफ्फड़ ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है इसलिए सभी को गाय माता की पूजा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो लोग गए पलते हैं लेकिन उन्हें निरीह के तरीके से घरों से बाहर निकाल देते हैं ऐसा काम करना पाप के समान है। कन्हैयालाल जैन ने यात्रा की व्यवस्था को संभाल
इस अवसर पर संरक्षक सुरेन्द्र सफ्फड, डॉo हरिदत्त द्विवेदी, डॉo मनोज मेहरोत्रा, अध्यक्ष अशोक रस्तोगी, महामंत्री छोटे लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, कन्हैया लाल जैन,प्रबंधक गौरव सफ्फड,अश्विनी गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, डाॅ श्याम वर्मा, तुषार अग्रवाल,रोहित गोयल,अजय अग्रवाल,दिनेश रस्तोगी,सरदार जगदीप सिंह,संदीप अग्रवाल,प्रदीप गुप्ता,श्रीमती रेनू सिगतिया,श्रीमती बीना जालान अन्य समाज के लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रास्ते में लोगों ने जगह-जगह पर गौ माता की आरती उतार कर गो पूजन किया जिससे गोपाष्टमी का पर्व सार्थक उठा। इस अवसर पर डॉक्टर हरिद्वार द्विवेदी बट डॉ मनोज मल्होत्रा ने गाय के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए गोपालन करने का आह्वान किया।


