गोंडा: पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा जंक्शन (Gonda Junction) स्थित RPF चौकी पर लाए जाने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की हिरासत में एक बंदी की आज तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। चोरी के आरोप में मंगलवार की सुबह मोतीगंज के किनकी निवासी संजय कुमार सोनकर को पकड़ा गया था, उसे चौकी ले जाते हुए तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। परिवारजन ने आरपीएफ पर हत्या करने का आराेप लगाया है। मृतक के स्वजन बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के साथ ही रेलवे स्टेशन पर इसका विरोध जता रहे हैं।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिरुद्ध राय के अनुसार, मृतक की पहचान गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गाँव निवासी संजय कुमार सोनकर (33) के रूप में हुई है। सोनकर को रेलवे संपत्ति चोरी के एक मामले में आरपीएफ टीम ने हिरासत में लिया था।
अनिरुद्ध राय ने बताया कि जब आरपीएफ टीम आरोपी को चौकी पर ला रही थी, तो रास्ते में उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने कहा, उसे चौकी पर ले जाने के बजाय, पुलिस कर्मी उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारजन ने आरपीएफ पर हत्या करने का आराेप लगाया है। मृतक के स्वजन बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के साथ ही रेलवे स्टेशन पर इसका विरोध जता रहे हैं।
पोस्ट कमांडर ने आगे बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा, जिसके लिए मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने आगे पुष्टि की कि वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की विभागीय और न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए हैं।


