अयोध्या संवाददाता: पवित्र नगरी अयोध्या से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर के एग्जिट गेट (exit gate) पर तैनात सिपाही अनूप पांडे ने एक प्रसाद बेचने वाले युवक के साथ मारपीट कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही ने पहले प्रसाद विक्रेता को थप्पड़ मारा, फिर डंडे से पीटा और इसके बाद उसका ठेला ही पलट दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रेता रोज मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं को प्रसाद बेचता था और उसका पुलिस से कोई विवाद नहीं था। अचानक सिपाही द्वारा की गई मारपीट से लोग हैरान हैं।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सिपाही अनूप पांडे को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि ऐसे अमानवीय व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई पुलिसकर्मी धर्मस्थल पर इस तरह का अनुशासनहीन आचरण न करे।


