– दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में था सवार
– एयरपोर्ट पर सुरक्षा में गंभीर उल्लंघन
गोरखपुर: गोरखपुर एयरपोर्ट (Gorakhpur airport) पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा जांच के दौरान एक युवक के बैग से देशी तमंचा (pistol) बरामद हुआ। युवक की पहचान सूर्य प्रकाश यादव, निवासी धनौती कला, देवरिया के रूप में हुई है। वह फ्लाइट से दिल्ली जाने की तैयारी में था। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने सुरक्षा जांच के दौरान उसके बैग में हथियार की मौजूदगी महसूस की। जांच में पता चला कि बरामद हथियार 32 बोर की देशी पिस्टल (तमंचा) थी। इसके बाद युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। युवक को एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारियों द्वारा गोरखपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एम्स थाना प्रभारी के मुताबिक, “एयरपोर्ट प्रबंधन से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह अब तक हथियार के स्रोत या मकसद के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सका है।” प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सूर्य प्रकाश पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। हालांकि, हथियार का उसके काम से क्या संबंध है — इस पर भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि गोरखपुर एयरपोर्ट एक सैन्य हवाई अड्डा है, जहाँ किसी भी प्रकार के हथियार के साथ प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में तमंचे की बरामदगी को सुरक्षा में गंभीर उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।