फर्रुखाबाद: गत दिनों चौक (Chowk) पर बेहोश पड़े मिले व्यक्ति (person found unconscious) की रात्रि में मौत (died) हो गई। घूमने चौकी इंचार्ज ने उसके बारे में जानकारी करने का प्रयास किया और सब का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
के अनुसार गति 4 सितंबर की रात में चंद्रशेखर पुत्र रामस्वरूप उम्र 52 वर्ष चौक पर गए हो सब अवस्था में पड़ा मिला था उसे एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था देर रात्रि चंद्रशेखर की लोहिया अस्पताल में मौत हो गई जिसकी सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव। का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने चंद्रशेखर के परिवारी जनों के बारे में भी जानकारी की।