बरेली: यूपी के बरेली में नेपाली युवती (Nepali girl) के साथ बुरा बर्ताव किया गया। बीती रात किला थाना (fort police station) क्षेत्र में नेपाली युवती का लोगों ने कपड़े तक फाड़ कर खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती रोती चिलाती रही, लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने पुलिस नहीं बुलाई और उसके बाल पकड़कर खींचते रहे। फिर अचानक से किसी ने इसकी खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, नेपाल के पोखरा की रहने वाली युवती नोएडा में नौकरी करती है। वह नोएडा से बरेली के मोहल्ला बारादरी में अपने दोस्तों से मिलने आई थी। बीते शुक्रवार की रात छत पर किसी से फोन पर बात कर रही थी तभी ड्रोन व चोर की अफवाह में गश्त लगा रहे मोहल्ले के लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया। डरने की वजह से युवती छत से कूद गई और उसके पैर में चोट लग गई।
भीड़ ने युवती की चोटी पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो भी बना लिया। युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही लेकिन भीड़ में शामिल लोग उसे मारते रहे और वीडियो में एक युवक उसकी चोटी पकड़े दिखाई दे रहा है। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया पर युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।