रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के जमुनियाहार के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे (Lucknow-Prayagraj highway) पर एक चलती Scorpio गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवारों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना की खबर लगते ही जब तक दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्कार्पियो गाड़ी जल कर खाक हो चुकी थी।
खबरों के मुताबिक, ऊंचाहार कोतवाली इलाके में शुक्रवार को एक जमुनियाहार के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक चलती स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि स्कार्पियो कई घंटे तक हाईवे पर जलती रही। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह खाक हो चुका था।
स्कार्पियो में सवार लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने के बाद धुएं और आग के गुब्बार ने आस-पास के लोगों को दहशत में डाल दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल रायबरेली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


