33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, अंदर बैठे लोगों की जान…

Must read

बदायूं: यूपी के बदायूं (badaun) जिले में मथुरा-बरेली हाइवे (Mathura-Bareilly Highway) पर शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग (fire) लग गई। आग देखते ही देखते इतनी भड़क गई की कार धू-धूकर जल उठी। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सभी कार सवार समय रहते ही कार से उतर गए। उधर से गुजर रहे सभी राहगीर इस खौफनाक मंजर को देखते ही दंग रह गए।

जानकारी के मुताबिक, कार से एक परिवार पीलीभीत के पूरनपुर जा रहा था, तभी कार कछला पुल पार करके पुलिस चौकी के पास पहुंची। पुलिस चौकी के पास ही कार की हेडलाइट बंद हो गई, जिसके बाद कार चालक नीचे उतरकर बोनट को खोलकर देखा तो धुंआ निकलकर रहा था और जिसके कुछ देर बाद ही कार में आग लग गई।

आग लगते ही सभी को चालक ने कार से बाहर निकलें को कहा, जिसके बाद सभी कार सवार नीचे उतर गए। कार में लगी आग बुझाने के लिए सभी ने मिट्टी फेंकना शुरू किया, लेकिन कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में आग की लपटें उठता देख पुलिस और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगो ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और घंटों बाद आग को लोगों ने बुझा दिया। आग के कारण कार बुरी तरीके से जल गई है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article