लखीमपुर खीरी: पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को police line स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक (monthly crime review meeting) आयोजित की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/पश्चिमी), क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिले में हाल ही में दर्ज हुए अभियोगों और लंबित जघन्य अपराधों की गहन समीक्षा की गई।
एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हत्या, लूट, डकैती जैसे मामलों का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित की जाए।अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने, शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, शराब माफियाओं और गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट व एनएसए जैसी धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध शराब, हथियार, जुआ और नशे के कारोबार पर लगातार अभियान चलाने पर भी जोर दिया।
उन्होंने जमानत पर छूटे अपराधियों की जमानत निरस्त कराने और साइबर अपराधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए। एसपी शर्मा ने धार्मिक विवादों पर त्वरित संज्ञान लेने, लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा का पालन कराने और अवैध टैक्सी स्टैंड न बनने देने की हिदायत दी। थानों में साफ-सफाई, पब्लिक के लिए पीने के पानी व बैठने की व्यवस्था करने और लंबे समय से खड़े वाहनों का निस्तारण कराने पर भी विशेष बल दिया।
इसी क्रम में आयोजित सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों ने विभागीय व व्यक्तिगत समस्याएं सामने रखीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और समयबद्ध निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।