गोण्डा: जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डलई पुरवा बसंतपुर आटा से शौच के लिए निकले अधेड़ (middle aged man) की गांव के बगल तालाब में डूबने से मौत (died) हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के डलई पूरवा बसंतपुर आटा निवासी भल्लर यादव पुत्र बैजनाथ यादव उम्र करीब 55 वर्ष की बुधवार सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मृतक के पुत्र जगदीश यादव ने बताया कि उनके पिता भल्लर सुबह साढ़े पांच बजे शौच के लिए बसंतपुर नक्टी टेपरा तालाब के पास गए थे। जब काफ़ी देर बीतने पर भी वापस नहीं लौटे तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में मृत अवस्था में मिले उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के आने पर लाश को निकाल कर बाहर लाया गया।
परसपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा बताया कि घर में 53 वर्षीय मेरी मां बहन मंगला व पांच भाई जगदीश,लव, कुश, ननके, तथा पांचू हैं । वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।