33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

बिजली करंट लगने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Must read

ग्राम धूरिहार में हुई घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नवाबगंज: नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धूरिहार में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। खेत में चारा मशीन ठीक कर रहे अधेड़ (middle aged man) अतर सिंह की उस समय मौत हो गई जब अचानक बिजली आ गई और वह करंट (electric shock) की चपेट में आ गए। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धूरिहार निवासी अतर सिंह मंगलवार शाम करीब 7 बजे अपने खेत पर चारे की मशीन की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान मशीन में अचानक बिजली आ गई और वह उसमें चिपक गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी अवध नारायण पांडेय ने बताया कि मृतक के बेटे आकाश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article